दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अचानक ही अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को थामने का फैसला कर लिया है। एबी डिविलियर्स के द्वारा अचानक से ही क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट को अलविदा कहने के इस फैसले से हर कोई क्रिकेट प्रशंसक बहुत ही हैरान है। उन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ लीग में हिस्सा लिया था।
I’ve made a big decision today pic.twitter.com/In0jyquPOK
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 23, 2018
डिविलियर्स को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता था। वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है।
वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है।
टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं। टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है।
बीसीसीआई ने ट्ववीट कर एबी डिविलियर्स को महान खिलाडी बताया और भविष्य के लिए शुभकामनाये दी।
As the Proteas legend @ABdeVilliers17 calls it a day on his international career, we at BCCI would like to wish him all the very best for his future endeavours #ABRetires pic.twitter.com/3iRCrJjva6
— BCCI (@BCCI) May 23, 2018
एबी डिविलियर्स के करियर की पांच सबसे बेस्ट इनिंग्स
एबी डिविलियर्स दुनिया के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों ही फॉर्मेट में 420 मैच खेले हैं. जिसमें इस जीनियस बल्लेबाज के बल्ले से 20 हजार से ज्यादा रन निकले हैं। इस दौरान एबी ने 109 पचासे और 47 शतकीय पारियां खेली। हम आपको बताते हैं एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल करियर की पांच सबसे श्रेष्ठ पारियां के करियर की पांच सबसे शानदार पारियां…..
217* रन वर्सेज भारत- 2008 (अहमदाबाद टेस्ट)
भारत की स्पिन पिचो पर खेलना हर विदेशी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है। लेकिन एबी डीविलियर्स ने भारत भूमि पर साल 2008 में यादगार पारी खेली थी। एबी डीविलियर्स ने 2008 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 333 गेंदो में 217 रनों की मैराथन पारी खेली थी। एबी डीविलियर्स ने इस पारी के दौरान 17 चौके और 2 छक्के जड़े। एबी की इस पारी ने दक्षिण अफ्रीका को इस टेस्ट मैच में एक पारी और 90 रन से जीत दिलायी।
278* रन वर्सेज पाकिस्तान- 2010 (दुबई टेस्ट)
एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल करियर की पांच सबसे श्रेष्ठ पारियां के इंटरनेशनल करियर की सबसे अच्छी पारियों में दूसरे नंबर की पारी साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई टेस्ट मैच में देखने को मिली। साल 2010 में दुबई में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल करियर की पांच सबसे श्रेष्ठ पारियां ने 418 गेंदो में 23 चौके और 6 छक्कों की मदद से 278 रनों की नाबाद पारी खेली थी। ये पारी एबी के टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। हालांकि ये टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।
69 रन वर्सेज ऑस्ट्रेलिया- 2012 (पर्थ टेस्ट)
ऑस्ट्रेलिया की पर्थ की पिच विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक पिच मानी जाती है। इस विकेट पर खेलना आसान नहीं होता है। एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल करियर की पांच सबसे श्रेष्ठ पारियांने अपनी इंटरनेशनल करियर की एक शानदार पारी इस पिच पर खेली थी। साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल करियर की पांच सबसे श्रेष्ठ पारियां ने 21 चौके और 3 छक्कों की मदद से केवल 184 गेंदो में 169 रनों की पारी खेली थी। एबी की इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ये टेस्ट मैच 309 रनों के बड़े अंतर से जीता।
149 रन वर्सेज वेस्टइंडीज- 2015(जॉहानिसबर्ग वनडे)
एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल करियर की पांच सबसे श्रेष्ठ पारियां के नाम वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड है। जो एबी ने महज 31 गेंदो में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। साल 2015 जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ जॉहानिसबर्ग वनडे मैच में एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल करियर की पांच सबसे श्रेष्ठ पारियां नाम का तूफान आया था। एबी ने कैरेबियाई आक्रमण को तहस-नहस करते हुए केवल 44 गेंदो में 9 चौको और 16 छक्कों की मदद से 149 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। ये मैच दक्षिण अफ्रीका ने 148 रनों से अपने नाम किया था।
176 रन वर्सेज बांग्लादेश-( पार्ल वनडे)
एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल करियर की पांच सबसे श्रेष्ठ पारियां के वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी पिछले साल ही उनके बल्ले से निकली। साल 2017 अक्टूबर में एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल करियर की पांच सबसे श्रेष्ठ पारियांने बांग्लादेश के खिलाफ पार्ल वनडे मैच में एक जबरदस्त पारी खेली। एबी ने बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 104 गेंदो में 15 चौको और 7 छक्कों की मदद से 176 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच को दक्षिण अफ्रीका ने 104 रनों से जीता।