Cyclone Fengal : चक्रवाती तूफ़ान फेंगल को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के चलते तमिलनाडु के तटीय इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की सम्भावना बन रही है। एहतियात के तौर पर तमिलनाडु सरकार ने स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। फेंगल (Cyclone Fengal) के कारन बारिश और तेज़ हवाएं चल रही है जिसके कारन कई उड़ानों को भी रद्दा करना पड़ा है।
Cyclone Fengal is likely to landfall tomorrow, red alert issued in southern states: IMD
Read @ANI Story | https://t.co/RXMmvei6VO#Cyclone #Fengal #FengalCyclone pic.twitter.com/fsAJzRCgbF
— ANI Digital (@ani_digital) November 29, 2024
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा गहरा दबाव शुक्रवार दोपहर को चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ (Cyclone Fengal) में बदल गया, क्योंकि यह उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों के पास पहुंच गया है। मौसम एजेंसी के अनुसार, तूफान के 30 नवंबर की दोपहर को पुडुचेरी के पास पहुंचने की संभावना है, जिसकी हवा की गति 90 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
तमिलनाडु के तट से टकराने के बाद धीमा पड़ जाएगा
बहरहाल , राहत की बात यह है की फेंगल तमिलनाडु के तट से टकराने के बाद धीमा पड़ जाएगा। हालांकि हवा की गति कुछ तेज हो सकती है, लेकिन किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं है। एनडीआरएफ और राज्य सरकार लगातार हालातों पर नज़र बनाये हुए है। सरकार ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।