West Bengal : नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दू अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी की गाड़ी पर हमला

Infolism Desk
191 Views

पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कांथी के खेजुरी ब्लाक 2 पंचायत समिति चुनाव केंद्र से घर जाते समय पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा नेता शुभेन्दू अधिकारी के पिता वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ। इस हमले में सांसद शिशिर अधिकारी को चोट लगी। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले को लेकर राजनीतिक गतिरोध उत्पन्न हो गया।

बता दे कि मंगलवार को खेजुरी के तेंतुलतला में उनके काफिले पर कथित तौर पर ईंटें फेंकी गईं। तभी अचानक कार के ब्रेक लगने से वरिष्ठ सांसद के सिर पर चोट लग गई। बताया जा रहा है कि उन्हें इलाज के लिए कांथी के एक अस्पताल में ले जाया गया। कांथी लोकसभा क्षेत्र से सांसद शिशिर अधिकारी दोपहर करीब 12 बजे खेजुरी 2 ब्लाक के स्थायी संघ के गठन के लिए चुनाव में भाग लेने आए थे। उस वक्त प्रखंड कार्यालय में बमबाजी की बात सामने आ रहीं। स्थायी समिति का चुनाव विफल रहा। फिर शाम चार बजे उनका काफिला खेजुरी से कांथी की ओर लौट रहा था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार खेजुरी में शिशिर की कार देखकर कुछ लोगों ने अचानक नारेबाजी की।

कथित तौर पर उस भीड़ में से कुछ लोगों ने सांसद की गाड़ी पर ईंट फेंकी। इससे कार का शीशा टूट गया। शिशिर समर्थकों ने कहा कि हमले में सांसद की कार का शीशा टूट गया। बीजेपी ने कहा शिशिर बाबू अब राजनीतिक रूप से तटस्थ हैं। उनकी कार पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है।
तृणमूल नेताओं का दावा है कि शिशिर अधिकारी के आज खेजूरी आने के बाद ही तनाव फैला है। आम लोग उनसे नाराज हैं। शिशिर बाबू केंद्रीय बलों से घिरे हुए हैं।

केंद्रीय बलों को उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन इस हमले में तृणमूल का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं है। इधर दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए शिशिर अधिकारी ने कहा कि उनकी गाड़ी पर ईंट फेकने वालों को वे पहचानते हैं। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। हालांकि पत्थर यदि उन्हें लग जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी।

- Advertisement -
Subscribe to our newsletter
Share This Article
सूचना क्रांति के दौर में सहज और सरल भाषा में विभिन्न क्षेत्रों से जुडी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply