बेहतर इलाज़ के लिए बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को रविवार को बेहतर इलाज़ के लिए दिल्ली ले जाया गया है। कुछ दिनों पहले घर में गिरने से माथे में आमिर सुबहानी को चोट लग गयी थी जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
बहरहाल, चिंता की कोई बात नहीं है आमिर सुबहानी की स्वस्थ्य में सुधार है और उन्हें डॉक्टरों की सलाह लेने के लिए दिल्ली भेजा गया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पारस अस्पताल जाकर मुख्य सचिव अमीर सुबहानी का हाल-चाल जाना था। साथ ही इससे पहले पटना के डीएम चंद्रशेखर की बी तबियत खराब हो गयी थी उनसे भी नीतीश ने अस्पताल जाकर मुलाकात की थी।