25 अक्टूबर को पटना में भाकपा की ‘भाजपा हराओ-देश बचाओ’ रैली, बुधवार से ही जुटने लगी भीड़, कन्हैया समेत भाकपा के कई दिग्गज होंगे रैली में शामिल

Infolism Desk
Infolism Desk 95 Views

राजधानी पटना में गुरुवार को होने वाली भाकपा की रैली के लिए राज्यभर से पार्टी कार्यकर्ताओं का पटना पहुंचना शुरू हो गया है। बुधवार को ही पटना के रेलवे स्टेशनों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के आने का तांता लगा रहा। भीड़ में ज्यादातर महिलाये और वृद्ध दिख रहें हैं। माना जा रहा है कि पार्टी की रणनीति सड़क पर भारी भीड़ इकट्ठा करना है, ताकि ऐसा लगे कि वर्तमान सरकार के खिलाफ पटना में लाखों लोग आ जुटे हैं।

बता दें कि 25 अक्टूबर को गांधी मैदान में ‘भाजपा हराओ-देश बचाओ रैली का आवाहन भाकपा ने किया है। रैली में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया समेत कई दिग्गज भाग लेंगे। रैली पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस की कीमत में बेतहाशा वृद्धि, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर जुल्म आदि के खिलाफ है।

- Advertisement -
Subscribe to our newsletter
Share This Article
सूचना क्रांति के दौर में सहज और सरल भाषा में विभिन्न क्षेत्रों से जुडी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply