राजधानी पटना में गुरुवार को होने वाली भाकपा की रैली के लिए राज्यभर से पार्टी कार्यकर्ताओं का पटना पहुंचना शुरू हो गया है। बुधवार को ही पटना के रेलवे स्टेशनों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के आने का तांता लगा रहा। भीड़ में ज्यादातर महिलाये और वृद्ध दिख रहें हैं। माना जा रहा है कि पार्टी की रणनीति सड़क पर भारी भीड़ इकट्ठा करना है, ताकि ऐसा लगे कि वर्तमान सरकार के खिलाफ पटना में लाखों लोग आ जुटे हैं।
बता दें कि 25 अक्टूबर को गांधी मैदान में ‘भाजपा हराओ-देश बचाओ रैली का आवाहन भाकपा ने किया है। रैली में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया समेत कई दिग्गज भाग लेंगे। रैली पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस की कीमत में बेतहाशा वृद्धि, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर जुल्म आदि के खिलाफ है।