Startup Story: हौसला हो तो छोटे शहर से भी बड़ी उड़ान भरी जा सकती है। एक बड़ी अच्छी कहावत है मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। बिहार के बेतिया के निवासी अंकित तिवारी ने अपने काम के बदौलत इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है।
आज अंकित की चर्चा बेतिया में हर जगह है। अंकित अपने स्टार्टअप easyilaaz.in के ज़रिये आज बेतिया वासी सहित पूरे बिहार के लोगों की मदद कर रहे हैं। स्वास्थ्य व्यवस्था के दृष्टिकोण से बेहद पिछड़े राज्य बिहार में अंकित तिवारी अपने स्टार्टअप वेंचर के ज़रिये ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को बेहतर डॉक्टरी परामर्श उपलब्ध करा रहें हैं। साथ ही साथ बेहतर इलाज़ के लिए डॉक्टर और अस्पताल के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराते हैं।
कोरोना महामारी के दौर में जब लोगों को डॉक्टर से कंसल्ट करने में दिक्कतें आ रहीं थी तब भी इजीइलाज़ के ज़रिये लोग अनुभवी डॉक्टर्स की मदद ले पा रहे थे।
कौन है अंकित तिवारी
बेतिया के रहने वाले अंकित तिवारी एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। अंकित ने प्रारंभिक शिक्षा बेतिया में ही ली उसके बाद बारहवीं की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए। वर्तमान में अंकित KGMA university, Kyrgyzstan से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। और आगे चलकर डॉक्टर बनेंगे। बिहार में जहाँ बच्चों को शुरुवाती दिनों से हीं सरकारी नौकरी के तरफ ही मोड़ने का प्रयास किया जाता है। लेकिन अंकित तिवारी बचपन से ही कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे लोगों का भला हो और राज्य का नाम भी रौशन हो इसी कड़ी में उन्होने easyilaaz.in (Founder and Ceo of Easyilaaz health And Well-being PVt. Ltd) की शुरुआत की।
अंकित बताते हैं कि भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जब वोकल फॉर लोकल ( ‘vocal for local’ ) का नारा दिया था तब से हिन् अंकित ने ठान लिया था कि आगे चलकर स्थानीय स्तर ही कुछ ऐसा करेंगे जिससे लोगों को अपने शहर में ही घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर की जानकारी मिल सके ताकि बड़े शहर जाकर दलालों के चंगुल में न फसे और बेहतर इलाज़ भी पा सके।
Doctor Ankit Tiwari Betiah
कैसे काम करता है easyilaaz.in
इज़ीइलाज़ मेडिकल के क्षेत्र में डॉक्टर से परामर्श करने के लिए एक ऑनलाइन मंच है। यहाँ आपको शीर्ष विश्वसनीय और अनुभवी डॉक्टरों को खोजने और वेबसाइट के माध्यम से उनके साथ जुड़ने में मदद मिलती हैं। चाहे, कोई भी आपात स्थिति हो, इज़ीइलाज़ आपको कभी भी, कहीं भी, तुरंत उपचार देने में मदद करता है। इज़ीइलाज़ आपको आपकी सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए सबसे अच्छा और तुरंत समाधान प्रदान करता है। सबसे अच्छा हिस्सा जो इज़ीइलाज़ को सबसे अच्छा बनाता है, वह यह है कि गाँव या ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग अपने इलाज के लिए सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इज़ीइलाज़ की मदद से, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग ऑनलाइन नियुक्ति भी बुक कर सकते हैं और अपने विशेषज्ञ चिकित्सक से आसानी से परामर्श कर कर सकते हैं।