पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक महिला पीठासीन अधिकारी (Women Electoral Officer) की तस्वीर वायरल हो रही है। पीली साड़ी पहने इस महिला के हाथ में बैलेट बॉक्स है। गले में एक आइडेंटिटी कार्ड भी है। लोग तरह तरह के कैप्शन लगाकर फोटो को फेसबुक और ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं। कई लोग तो वायरल महिला पीठासीन अधिकारी (Viral Photo of Women Electoral Officer) की फोटो को इलेक्शन फोटो ऑफ़ द ईयर 2019 भी घोषित कर चुकें हैं।
Watch Video
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ईवीएम मशीन ले जाते पीडब्ल्यूडी में अधिकारी इस महिला की तस्वीर को दैनिक जागरण / आई नेक्स्ट के वरिष्ठ छायाकार तुषार राय ने कैमरे में कैद किया है। तुषार लखनऊ से पहले दैनिक भास्कर मुजफ्फरपुर के चीफ फोटोग्राफर रह चुके हैं। मुजफ्फरपुर कार्यकाल के दौरान भी वे कई चर्चित फोटो खींच चुके हैं।