एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, पाक के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत

Infolism Desk
Infolism Desk 192 Views

एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर चार के मुकाबले में केएल राहुल , विराट कोहली  (Virat Kohli Century Against Pakistan)के पावर पैक शतक और कुलदीप यादव की उम्दा गेंदबाज़ी की बदौलत टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनो के बड़े अंतर से हराकर एशिया कप के फाइनल में लगभग जगह बनाई है। भारत का अगला मैच श्रीलंका से है। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK  Match) के बीच हुए इस मैच में कई नए रिकॉर्ड बने तो कई पुराने रिकॉर्ड टूट गए।

india vs pakistan asia cup 2023 Virat Kohli Century Against Pakistan

बारिश से बाधित रहा ये मैच रविवार से शुरू होकर सोमवार तक चला। 10 सितंबर को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं खेला जा सका। खेल रोके जाने तक टीम इंडिया 24.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 147 रन बना चुकी थी।

इसके बाद रिज़र्व डे 11 सितंबर को इस स्कोर को आगे बढ़ाते हुए भारत ने केएल राहुल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। हालांकि, पाकिस्तान के 8 विकेट ही गिरे, उसके दो खिलाड़ी चोटिल थे। इस वजह से उन्हें ऑलआउट दिया गया। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आ सके। परिणामस्वरूप, रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 228 रन से जीत दर्ज की। भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया। कुलदीप ने 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह

पाकिस्तान की टीम ने हाईवोल्टेज मुकाबले में एक बार फिर अपनी फील्डिंग से फैंस की नाराज किया. पाकिस्तान की टीम ने पूरे मैच में कुछ कैच छोड़े जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

गेंदबाजों ने भी किया निराश – टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने  पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान ने एक-एक विकेट चटकाए। इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहा।

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK  Match) के बीच हुए इस मैच में कई नए रिकॉर्ड बने

  • यह एकदिवसीय मुकाबले में रन के लिहाज से यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी जबकि दूसरी बड़ी हार है। इससे पहले श्रीलंका को 234 रनों के बड़े अन्तर से हार का सामना करना पड़ा था।
  • एशिया कप में रनों के लिहाजा से यह चौथी सबसे बड़ी जीत है। पहली जीत भी भारत के ही नाम है जो उन्होंने हॉन्गकॉन्ग के विरुद्ध दर्ज की थी। भारत ने यह मैच 2008 में 234 रनों से जीता था।
  • पाकिस्तान के लिए यह तीसरा सबसे छोटा स्कोर है जो उसने भारत के खिलाफ बनाया है। इससे पहले पाकिस्तान की पूरी टीम 1985 में 87 रनों में ऑल आउट हो चुकी है।

टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर

टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप-1 पर पहुंच गई है। जिसकी वजह से पाकिस्तान को तीसरा पायदान पर जाना पड़ा। वहीं, दूसरे नंबर की हकदार दसून शानका की अगुवाई वाली टीम श्रीलंका है। जबकि बांग्लादेश बैक टू बैक दो हार के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।

 

Asia Cup 2023 अंक तालिका (Point Table)

टीमMWLअंकNRR
भारत11024.560
श्रीलंका11020.420
पाकिस्तान2112-1.892
बांग्लादेश2020-0.749
Subscribe to our newsletter
Share This Article
सूचना क्रांति के दौर में सहज और सरल भाषा में विभिन्न क्षेत्रों से जुडी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply