भारतीय फिल्मों और टीवी शो पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई रोक

Infolism Desk
Infolism Desk 121 Views

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने लाहौर हाईकोर्ट के 2017 के फैसले को पलटते हुए एक बार फिर भारतीय फिल्मों और टीवी सीरियल पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने यह बैन तब बहाल किया, जब वह यूनाइटेड प्रड्यूसर्स असोसिएशन की एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। यह याचिका पाकिस्तानी टेलिविजन चैनलों पर विदेशी कॉन्टेंट को प्रसारित किए जाने से संबंधित थी।

- Advertisement -

जस्टिस निसार ने कहा, ‘वे हमारे बांध के निर्माण में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। क्या हम उनके चैनलों को भी बैन नहीं कर सकते?’ बता दें कि साल 2016 में पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने स्थानीय टेलिविजन और एफएम चैनलों द्वारा भारतीय कॉन्टेंट को प्रसारित किए जाने पर बैन लगाया था। हालांकि, 2017 में लाहौर हाई कोर्ट ने इस बैन को हटा लिया था।

भारत और पाकिस्तान  के रिश्ते इन दिनों तनावपूर्ण माहौल से गुजर रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर राग अलापते हुए कहा था कि भारत ‘निर्दोष’ कश्मीरियों की हत्या कर रहा है। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि पाकिस्तान को अगर लोगों की भलाई करनी है तो पहले अपनी धरती पर पल रहे आतंकवाद को खत्म करना चाहिए।

Subscribe to our newsletter
Share This Article
सूचना क्रांति के दौर में सहज और सरल भाषा में विभिन्न क्षेत्रों से जुडी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply