देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो जारी करेगी शेयर, 3000 करोड़ जुटाने का है प्लान

Anjali Kumari
Anjali Kumari 252 Views

देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने संस्थागत निवेशकों को शेयर जारी कर तीन हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

इंडिगो की प्रवर्तक कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने पात्र संस्थागत निवेशकों को शेयर जारी कर तीन हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है। इस फैसले पर अभी शेयरधारकों की और नियामक संस्थानों की मुहर लगनी बाकी है।

- Advertisement -

कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया में विमान सेवा कंपनियों की वित्तीय स्थिति कमजोर हुई है। माना जा रहा है कि इसी कारण इंडिगो ने अतिरिक्त पूंजी जुटाने निर्णय लिया है। महामारी की पहली लहर के बाद घरेलू विमानन क्षेत्र पटरी पर आता दिख रहा था, लेकिन दूसरी लहर ने एक बार फिर उसे उल्टी दिशा में मोड़ दिया है।

Subscribe to our newsletter
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply