Indonesia’s Mount Semeru: इंडोनेशिया के सबसे ऊँचे ज्वालामुखी में विस्फोट, गर्म गैसों ने तोडा ब्रिज, लावा के नदियों ने सैंकड़ों गाँव तबाह किया

Infolism Desk
Infolism Desk 156 Views

Indonesia’s Mount Semeru: इंडोनेशिया (Indonesia) सबसे ऊँचे ज्वालामुखी (Volcano) माउंट सेमेरू (Mount Semeru) में रविवार को विस्फोट हुआ है। विस्फोट में गैस के गुबार और लावा की नदियां फूट पड़ी हैं। इंडोनेशिया की सबसे घनी आबादी वाले द्वीप पर स्थित सबसे ऊंचे ज्वालामुखी में विस्फोट के कारन सैंकड़ों घर तबाह हो गए हैं।

- Advertisement -

कई गांवों में ज्वालामुखी से निकले लावों से पैदा हुए राख के गुबार के कारण सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पा रही है, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लोगों को क्रेटर के मुहाने से पांच किलोमीटर दूर रहने और क्रेटर से लगभग 13 किलोमीटर दूर स्थित बेसुक कोबोकन नदी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है। पूर्वी जावा प्रांत के लुमाजांग में आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख जोको संबांग ने कहा, सैकड़ों लोगों को अस्थायी आश्रयों में ले जाया गया या अन्य सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचाया गया, जिनमें ज्यादातर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग थे।

अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को बांटे मास्क

बीएनपीबी ने बताया कि ज्वालामुखी 2:46 बजे फटना शुरू हुआ। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में आप देख सकते है कि आस-पास के इलाकों में भूरे राख के बादल दिखाई दे रहे हैं। इंडोनेशियाई अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों को मास्क वितरित किए हैं। वहीं इस विस्फोट के बाद जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि वह विस्फोट के बाद वहां सुनामी की संभावना को लेकर निगरानी कर रहे हैं। इस बात की जानकारी जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने दी है।

पिछले वर्ष दिसंबर 2021 में हुए सेमेरू (Mount Semeru)  ज्वालामुखी विस्फोट में मारे गए थे 51 लोग

सेमेरु का आखिरी बड़ा विस्फोट पिछले साल दिसंबर में हुआ था, जब ज्वालामुखी विस्फोट के कारण 51 लोगों की मौत हो गई थी. कई सौ अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए और विस्फोट की वजह से 10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। इसके बाद सरकार ने लगभग 2,970 घरों को खतरे के क्षेत्र से बाहर कर दिया है।

आपको बता दें कि सेमेरु, जिसे द ग्रेट माउंटेन के रूप में भी जाना जाता है – जावा में सबसे ऊंचा ज्वालामुखी है और सबसे सक्रिय में से एक है।

Subscribe to our newsletter
Share This Article
सूचना क्रांति के दौर में सहज और सरल भाषा में विभिन्न क्षेत्रों से जुडी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply