JSSC CGL का परिणाम घोषित का दिया गया ही। 2025 पदों के लिए 2231 उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र जाँच के लिए बुलाया जायेगा। अभ्यर्थी अपना परिणाम JSSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
16 से 20 दिसंबर तक नामकोम स्थित आयोग कार्यालय में प्रमाणपत्र की जाँच
सभी चयनित 2231 उम्मीदवारों की प्रमाण पत्र 16 से 20 दिसंबर तक नामकोम स्थित आयोग कार्यालय में की जाएगी। प्रत्येक दिन दो पालियों में सुबह साढ़े दस बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तथा अपराह्न ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक प्रमाणपत्रों की जांच होगी।
आपको बता दें की JSSC CGL की परीक्षा काफी विवादों में रही थी। हालिया चुनाव में तो भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में JSSC CGL की परीक्षा को रद्द करने की बात कही थी। अब जब RESULT जारी हो गया है देखना दिलचस्प होगा की स्टूडेंट और राजनीतिक दलों की क्या प्रतिक्रिया आती है।
Result यहाँ देखें
Jssc की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक https://jssc.nic.in
source : Jagran