TOP 5: जानिए कैसे दिखते है विश्व के पाँच सबसे बड़े कछुए (Turtle)…

Anjali Kumari
Anjali Kumari 178 Views

कछुआ  (Turtle) तो हम सभी ने देखा है और हम सब ये जानते है कि हिन्दू धर्म में कछुआ (Turtle) को कितना शुभ माना जाता है । लेकिन आज हम देखेंगे कि कैसे दिखते हैं विश्व के सबसे  बड़े कछुए और क्या है इनमे खास ।

Top 5 Largest Turtles on Earth

1.Leatherback sea turtle Dermochelys coriacea

 

907 kg(2,000lbs)               Critically Endangered

 

 

- Advertisement -

लेथेरबाक सी टर्टल डेमोचेलीस कोरिअसा

विशालकाय लेदरबैक कछुआ (Giant Leatherback Turtle) को चमड़ा का कछुआ (leathery turtle) या लथ(luth) कहा जाता है। यह एक समुंद्री कछुआ होता है । इसका वजन 907 kg (2,000lbs )  होता है ।

 

 

2. Loggerhead turtle

Caretta caretta

545 kg

(1,201lbs)           

Endangered

 

 

लगरहैड टर्टल कैरेट कैरेट

दुनिया का दूसरे सबसे बड़ा कछुआ लगरहैड है  यह भी एक समुंद्री कछुआ होता है । यह दुनिया के हर समुन्द्र में पाया जाता है । इसका वजन लगभग 545kg (1,201lbs ) होता है ।

3. Green sea turtle

Chelonia mydas

350 kg

(771lbs)               

Endangered

 

 

ग्रीन सी टर्टल चेलोनिया मिडास

 

ग्रीन सी टर्टल दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कछुओं की प्रजाति है । इसे पसिफ़िक टर्टल के नाम से भी जाना जाता है  । इसका कुल वजन 350 kg (771lbs ) होता है ।

4. Aligator snapping turtle

Macroclemys Temminckii

100 kg (220lbs) Vulnerable

 

एलिगेटर स्नैपपिंग टर्टल मैक्रोक्लेमयस

 

एलिगेटर स्नैपपिंग टर्टल नार्थ अमेरिका  में पाई जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कछुओं की प्रजाति में से एक है । इसका कुल वजन 100 kg (220lbs)  होता है ।

5. Flatback sea turtle

Natator depressus         

 

90 kg

(198lbs)

Vulnerable

(1994) Data Deficient (2007)

 

 

फ्लैटबैक सी टर्टल नतातोर डिप्रेससुस

 

फ्लैटबैक सी टर्टल अपने शेल की वजह से जानी जाती है  और कछुओं के जैसे न दिखकर इसका  शेल फ्लैट दिखने की वजह से ये काफी आकर्षक नज़र आती है । इसका कुल वजन 90kg (198lbs ) होता है ।

 

Subscribe to our newsletter
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply