कछुआ (Turtle) तो हम सभी ने देखा है और हम सब ये जानते है कि हिन्दू धर्म में कछुआ (Turtle) को कितना शुभ माना जाता है । लेकिन आज हम देखेंगे कि कैसे दिखते हैं विश्व के सबसे बड़े कछुए और क्या है इनमे खास ।
Top 5 Largest Turtles on Earth
1.Leatherback sea turtle Dermochelys coriacea
|
907 kg(2,000lbs) | Critically Endangered
|
लेथेरबाक सी टर्टल डेमोचेलीस कोरिअसा
विशालकाय लेदरबैक कछुआ (Giant Leatherback Turtle) को चमड़ा का कछुआ (leathery turtle) या लथ(luth) कहा जाता है। यह एक समुंद्री कछुआ होता है । इसका वजन 907 kg (2,000lbs ) होता है ।
2. Loggerhead turtle
Caretta caretta |
545 kg
(1,201lbs) |
Endangered
|
लगरहैड टर्टल कैरेट कैरेट
दुनिया का दूसरे सबसे बड़ा कछुआ लगरहैड है यह भी एक समुंद्री कछुआ होता है । यह दुनिया के हर समुन्द्र में पाया जाता है । इसका वजन लगभग 545kg (1,201lbs ) होता है ।
3. Green sea turtle
Chelonia mydas |
350 kg
(771lbs) |
Endangered
|
ग्रीन सी टर्टल चेलोनिया मिडास
ग्रीन सी टर्टल दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कछुओं की प्रजाति है । इसे पसिफ़िक टर्टल के नाम से भी जाना जाता है । इसका कुल वजन 350 kg (771lbs ) होता है ।
4. Aligator snapping turtle
Macroclemys Temminckii |
100 kg (220lbs) | Vulnerable |
एलिगेटर स्नैपपिंग टर्टल मैक्रोक्लेमयस
एलिगेटर स्नैपपिंग टर्टल नार्थ अमेरिका में पाई जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कछुओं की प्रजाति में से एक है । इसका कुल वजन 100 kg (220lbs) होता है ।
5. Flatback sea turtle
Natator depressus |
90 kg (198lbs) |
Vulnerable
(1994) Data Deficient (2007)
|
फ्लैटबैक सी टर्टल नतातोर डिप्रेससुस
फ्लैटबैक सी टर्टल अपने शेल की वजह से जानी जाती है और कछुओं के जैसे न दिखकर इसका शेल फ्लैट दिखने की वजह से ये काफी आकर्षक नज़र आती है । इसका कुल वजन 90kg (198lbs ) होता है ।