जाने किस सेलेब्रिटी को है कौन सी अजीब आदत

Anjali Kumari
Anjali Kumari 217 Views

बॉलीवुड के सितारे बेहद बेहतरीन और लग्जरी लाइफ जीतें हैं । उनके जीवन को देख कर हम हमेशा प्रभावित होते है ।
लेकिन क्या आपको पता है इन सितारों में भी कुछ ऐसी आदतें हैं जिनके बारे शायद ही किसी को पता हो । तो आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताएंगे सेलेब्रिटी की अजीब आदतों के बारे में ।

celebriti ki buri adaten

- Advertisement -

1 . करीना कपूर खान
करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक है ।उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। उनकी आदत की बात करें तो  उनको नाखून चबाने की आदत है। आम लोगों की तरह करीना को भी ये आदत है और कई इवेंट्स के दौरान उनको ऐसा करते हुए देखा गया है ।

celebriti ki buri adaten

2. आयुष्मान खुराना
फ़िल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले आयुष्मान खुराना को आज कौन नही जानता । एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह दिन में 7-8 बार अपने दांत ब्रश करते हैं और ये उनकी बहुत बुरी आदत है ।

celebriti ki buri adaten
the economic times

3.आमिर खान
जैसे आयुष्मान को अपनी हाइजीन को लेकर काफी दिक्कत है, वैसे ही आमिर खान इन मामलों में थोड़े उलटे हैं। एक इंटरव्यू में आमिर खान की पत्नी किरण ने खुलासा किया था कि अमीर खान को रोज नहाना पसंद नही है ।

celebrity news
news 18

4.दीपिका पादुकोण
अगला नाम है बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण का ।दीपिका पादुकोण ने अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बनाई है। वह एक बार अपनी बुरी आदत के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था जिसमे उन्होंने कहाँ था कि उन्हें एयरपोर्ट पर इंतेज़ार करते हुए लोगों को ऑब्ज़र्वर करने और उनके बारे में गेस  करना पसंद है  ।

celebriti ki buri adaten
filmo

5.सनी लियोनी
जिस्म 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी खूबसूरती से सभी के दिलों में राज करती हैं। एक्ट्रेस ने टीवी रियलिटी शो स्पलिट्सविला में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें हर 10-15 मिनट में अपने पैर साफ करने की आदत है और वे अक्सर इस चीज को करती भी हैं।

celebriti ki buri adaten
bollywood hungama

6.जॉन अब्राहम
बॉलीवुड में अपने बॉडी और एक्शन फिल्मो के लिए जाने जाने वाले जॉन अब्राहम सब के दिल पर राज करते है । लेकिन उन्हें भी आम लोगों की ही तरह पेअर हिलाने की आदत है ।

celebriti ki buri adaten
india tv

7.प्रीति जिंटा

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अब फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकी हैं, लेकिन आज भी उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्हें अपने घर को साफ रखना बहुत पसंद है. प्रीति खुद बता चुकी हैं कि उन्हें अपने घर के वॉशरूम को बार-बार साफ करने की आदत है ।

Subscribe to our newsletter
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply