Kumar Alam Birthday : त्रिमूर्ति म्यूजिकल भोजपुरी के निदेशक कुमार आलम का आज जन्मदिन है। आज ही के दिन 8 जुलाई 1986 को बेगूसराय में कुमार आलम का जन्म हुआ था ।
मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में कुमार आलम का मुंबई तक का सफर आसान नहीं था । काफी संघर्ष के बाद कुमार आलम ने अपनी पहचान बनाई है।
घर की माली हालत ठीक नहीं रहने के कारण कुमार आलम इंटरमीडिएट करने के बाद अपने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेगूसराय से मुंबई का रुख कर लिया था ।
संघर्ष के शुरुआती दिनों में कुमार आलम ने जैसे तैसे अपना गुजारा किया । लेकिन कहते है न अगर आप मेहनती है और आपकी नियत साफ है तो एक न एक दिन सफलता आपके कदम जरुर चूमती है।
कुमार आलम आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है । भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने नाम है। इंडस्ट्री के सफलतम नामों में आज उनकी गिनती होती है । त्रिमूर्ति म्यूजिकल भोजपुरी की स्थापना कर कुमार आलम आज नए कलाकारों को भी मौका दे रहे हैं। हाल ही में कुमार आलम के चैनल से कई सारे गाने रिलीज हुए जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था ।
कुमार आलम अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि इंसान को मेहनत से नहीं घबराना चाहिए कुछ कर गुजरने का अगर हौसला हो तो मंजिल आसान हो जाती है।