उम्दा अभिनय के लिए मशहूर हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो (Leonardo DiCaprio) के प्रसंशक दुनिया भर में मौजूद हैं। अपने फ़िल्मी करियर में लियोनार्डो ने एक से बढ़कर एक फिल्में की है। बेहतरीन अदाकारी की बदौलत लियोनार्डो (Leonardo DiCaprio) को ऑस्कर अवार्ड भी मिल चूका है।
ये हैं लियोनार्डो डिकेप्रियो (Leonardo DiCaprio) की 10 बेहतरीन फिल्में
टाइटैनिक (Titanic) – इस कड़ी में सबसे पहली फिल्म टाइटैनिक है। 1997 में आये इस फिल्म में लियोनार्डो के अभिनय का जादू लोगों के सर चढ़कर बोला था। लियोनार्डो के साथ केट विंसलेट ने इस फिल्म में अभिनय किया था। जेम्स कैमरून फिल्म के निर्देशक थे।
कैच में इफ यू कैन (Catch Me if You Can) – स्टीवन स्पिलबर्ग के निर्देशन में बनी इस फिल्म में लियोनार्डो ने अपने संजीदा अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। कैच में इफ यू कैन डिकैप्रियो के करियर बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह फिल्म फ्रैंकअबैगनेल जूनियर की सच्ची कहानी पर आधारित थी। प्रख्यात निर्देशक स्टीवन स्पिलबर्ग फिल्म के डायरेक्टर थे।
गैंग्स ऑफ़ न्यूयॉर्क (Gangs of NY) – यह फिल्म 2002 में आई थी।
ब्लड डायमंड (Blood Diamond) –एडवर्ड ज़्विक के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2006 में आई थी। फिल्म की कहानी एक बेशकीमती हिरे को लेकर है। फिल्म में लियोनार्डो (Leonardo DiCaprio) का अभिनय देखने लायक है।
द एविएटर (The Aviator) -यह एक बायोपिक फिल्म थी। महान निर्देशक होवार्ड हयूज के जीवन पर बनी फिल्म “द एविएटर” में लियोनार्डो (Leonardo DiCaprio) का काम काबिले-तारीफ़ था।
बॉडी ऑफ़ लाइज (Body of Lies) – लियोनार्डो के साथ इस फिल्म में अभिनेता रसेल क्रो भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे। 2008 में आई इस फिल्म का निर्देशन रिडले स्कोट ने किया था।
द डिपार्टेड (The Departed) – हालाँकि द डिपार्टेड में लियोनार्डो (Leonardo DiCaprio) के साथ कई बड़े हॉलीवुड अभिनेता ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाए थे।फिर भी लियोनार्डो को उनके अभिनय के लिए काफी सराहना मिली थी।
इन्सेप्शन (Inception)– फिल्म 2010 में आई थी। एक नयी तरीके की कहानी जिसमे ड्रीम शेयरिंग टेक्नोलॉजी के जरिये कॉर्पोरेट सीक्रेट की चोरी की जाती है। फिल्म की कहानी इतनी दिलचस्प है की बार बार देखने पर भी मन नहीं भरता। लियोनार्डो (Leonardo DiCaprio) के करियर की बेहतरीन फिल्मों में इन्सेप्शन भी शामिल है।
शटर आइलैंड (Shutter Island) – बेहतरीन कहानी ,उम्दा अभिनय की बानगी देखनी हो तो शटर आइलैंड देख लीजिये। लियोनार्डो (Leonardo DiCaprio) का संजीदा अभिनय स्क्रीन से नजर हटाने हीं नहीं देता। फिल्म 2010 में आई थी।
द वुल्फ ऑफ़ वाल स्ट्रीट (The Wolf of Wall Street) –इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों ने कहा था लियोनार्डो जैसा कोई नहीं। लियोनार्डो (Leonardo DiCaprio) के अभिनय का ही जलवा था की तीन घंटे लंबी मूवी होने के बावजूद दर्शक थिएटर की कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं थे। फिल्म जॉर्डन बेल्फ़ोर्ट के जीवन की सच्ची कहानी पर आधारित है।
द रेवनन्ट (The Revenant) – इस फिल्म के बारे में इतना ही कह सकते हैं “लाजबाब “। अभिनय, सिनमेटोग्राफी, निर्देशन, कहानी सबकुछ दमदार। लियोनार्डो (Leonardo DiCaprio) को द रेवनन्ट में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर केटेगरी में ऑस्कर अवार्ड भी मिला है।
हॉलीवुड (Hollywood) के प्रतिभाशाली अभिनेता लियोनार्डो (Leonardo DiCaprio) सिनेमा में अलग तरह की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते है।अभी तक के फ़िल्मी सफर में लियोनार्डो ने एक से बढ़कर एक भूमिकाएं निभायी है।आने वाले दिनों में भी लियोनार्डो कई फिल्मों में नज़र आएंगे। सिनेप्रेमियों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है।