एशिया कप से पकिस्तान Out , धड़कन रोक देने वाले मैच में श्रीलंका ने पाक को हराया

Infolism Desk
Infolism Desk 251 Views

एशिया कप (Asia Cup 2023) के करो या मरो के मुकाबले में श्रीलंका ने पकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा ।
इससे पहले आज के मुकाबले पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान के नाबाद 86 रन के दम पर  42 ओवर में 7 विकेट गँवा कर 242 रनों का स्कोर खड़ा किया। टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका ने आखिरी ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हांसिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच हुआ यह मुकाबला काफी रोमांच भरा रहा। कभी पाकिस्तान तो कभी श्रीलंका मैच में वापसी कर रहे थे लेकिन अंततः जीत श्रीलंका को मिली।

 

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए एक छोर को थामें रखा और अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। मेंडिस ने 87 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की बदौलत 91 रन की बेशकीमती पार खेली। मेंडिस शतक से भले चूके लेकिन उन्होंने टीम के जीत की नींव तैयार कर दी।

श्रीलंका के लिए जीत नहीं रही आसान

श्रीलंका की टीम आसानी से जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही थी। पकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने एक ही ओवर में दो लगातार विकेट लेकर मैच में रोमांच भर दिया। पहले धनंजय डि सिल्वा को और फिर अगली गेंद पर दुनिथ वेलाल्गे को आउट कर मैच में टीम को वापसी कराई। आखिरी दो गेंद पर 6 रन की जरूरत थी। चरित असालंका ने 6 रन बनाकर लक्ष्य पूरा किया

Subscribe to our newsletter
Share This Article
सूचना क्रांति के दौर में सहज और सरल भाषा में विभिन्न क्षेत्रों से जुडी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply