याद है न पिछले साल वेलेंटाइन के महीने में एक लड़की ने आँख मारकर पूरे देश को घायल कर दिया था। उसकी अदाओं का जादू इस कदर छाया था कि वो नेशनल क्रश बन गयी थी।
एक बार फिर वही लड़की यानी की ‘प्रिया प्रकाश वारियर’ अपनी अदाओं से सारे देश को घायल करने आ गयी है। दरअसल बात ऐसी है, प्यार का महीना कहे जाने वाले फरवरी में प्रिया का एक वीडियो यूट्यूब पर लवर्स डे के नाम से अपलोड किया गया है। जिसमे प्रिया अपने को-स्टार रोशन के साथ लिपलॉक करती नज़र आ रही है। प्रिया के इस वीडियो अब तक यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं।
आपको बता दें कि फिल्म ‘ओरु अडार’ के गाने ‘फ्रीक पिल्ला’ का तेलुगू वर्जन रिलीज हुआ है और इसने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। इस सीन में प्रिया अपने को-स्टार रोशन अब्दुल राउफ को किस करती नजर आ रही हैं। फिल्म अभी रिलीज होनी बाकी है लेकिन गाना फ्रीक पिल्ला यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। पिछले साल वेलेंटाइन डे के दिन ही फिल्म उरु अदार लव का टीजर जारी किया गया था। इसमें प्रिया के आंख मारने और उनके एक्सप्रेशन के बाद वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थी।