एशिया कप (Asia Cup 2023) के रोमांचक मुकाबले में भारत ने श्रीलंका (Asia Cup 2023 – India VS Shreelanka ) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालाँकि मैच के दौरान बारिश ने खेल को बाधित किया लेकिन आखिरकार परिणाम भारत के पक्ष में रहा। फाइनल मुकाबले से पहले भारत को एक और मैच बांग्लादेश से 15 तारीख को खेलना है।
कोलंबो में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने 213 रन बनाए थे। मैच में अकेले कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला, जिन्होंने 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी प्लेयर फिफ्टी नहीं लगा सका। पूरी भारतीय टीम श्रीलंका के स्पिनर डुनिथ वेलालगे और चरिथ असलांका के सामने बिखर गई।
भारत के गेंदबाज़ों ने मैच बचाया
इस मैच में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन टीम इंडिया श्रीलंकाई खिलाड़ियों के सामने सिर्फ 213 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से वेल्लालगे ने 5 और चरिथ असलंका ने 4 विकेट झटके। वहीं एक विकेट महीश तीक्षणा को मिला। भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो शुरुआती विकेट के लिए 80 रनों की तेज साझेदारी के बाद, टीम की पारी लड़खड़ाई और 91 रन पर तीन विकेट गिर गए। रोहित ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद भारत ने केएल राहुल और ईशान किशन के दम पर चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़कर वापसी की कोशिश की। लेकिन एक बार फिर वेल्लालगे ने 30वें ओवर में राहुल का विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में नहीं आने दिया। उन्होंने दिन का अपना पांचवां विकेट लेने के लिए हार्दिक पांड्या को भी आउट किया और इसके बाद चरिथ असलंका के ओवर में ईशान भी आउट हो गए। इसके बाद असलंका ने 3 और विकेट लेकर भारत के मिडिल ऑर्डर को तहस नहस कर दिया।
Through to the final of #AsiaCup2023 with an impressive win 🇮🇳#INDvSL pic.twitter.com/PmobEV6vgc
— ICC (@ICC) September 12, 2023
बैक to बैक कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का जबरदस्त प्रदर्शन जारी
कुलदीप यादव इस मैच में भी टीम इंडिया की जीत के हीरो बने। सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लिए थे और अब आज उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 9.3 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
रोहित (Rohit Sharma) ने पूरे किए अपने 10,000 रन
रोहित ने 48 गेंदों पर 110.42 की स्ट्राइक रेट से 53 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। यह उनके वनडे करियर का 51वां अर्धशतक है। सचिन तेंदुलकर (18,426), विराट कोहली (13,027), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768) और महेंद्र सिंह धोनी (10,599) के बाद वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने।
बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित (Rohit Sharma) ने सबसे तेज पूरे किए 8,000 वनडे रन
सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित ने अपनी 160वीं पारी में 8,000 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इस उपलब्धि के लिए 173 पारियां खेली थी। तेंदुलकर ने 179 पारियों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 8,000 वनडे रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज के रूप में 8,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित 50 से अधिक औसत (55.95) वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में इतिहास रचा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया। जडेजा एशिया कप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सफलतम गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का रिकॉर्ड धवस्त किया। बता दें कि जडेजा ने एशिया कप इतिहास में अब तक 23 विकेट ले लिए हैं।
वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
1. रवींद्र जडेजा (23 विकेट*)
2. इरफान पठान- 22 विकेट
3. कुलदीप यादव- 17 विकेट
4. सचिन तेंदुलकर-17 विकेट
5. कपिल देव- 15 विकेट