रिश्तों में आई कड़वाहट दूर करें, अपनाएं ये टिप्स

Infolism Desk
Infolism Desk 86 Views

किसी भी रिश्ते की खूबसूरती तब तक बरक़रार रहती है जब उसमें प्यार और तकरार दोनों हो। रिश्ते में विश्वास और दोनों की ख़ुशी का होना बहुत ही जरुरी है। साथी का रूठना और फिर उनको मनाने के लिए लव बर्ड्स जब एक दुसरे पर फब्तियां कसते हुए प्यार से मनुहार करते हैं तो इससे उनके प्रेम की गहराई का अंदाजा लगता है। रिश्तों में प्रेम परवान तभी चढ़ता है जब एक दुसरे को अपने साथी और रिश्ते की फ़िक्र होती है। प्रेमी जोड़े छोटी -छोटी बातों में भी खुशियां ढूंढ लेते हैं। लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई लोग अपने पार्टनर्स को टाइम नहीं दे पाते जिस वजह से आये दिन कपल्स में झगड़े होते हैं और इसी तरह एक दिन रिश्तों में काफी दूरी आ जाती है।

  • .काम में व्यस्त होने के बाद भी अपने पार्टनर के लिए कुछ समय जरूर निकालें। उससे बातचीत करें। उनकी समस्याओं को जानें और हल निकालें।
  • झगड़े और नोक-झोंक के बाद पार्टनर से बात करना न बंद करें। थोड़ी देर तक रूठने में कोई बुराई नहीं है लेकिन चीजों को लंबा न खींचें। इससे केवल आपके रिश्तों में दरार आएगी।
  • पार्टनर की काबिलियत को सराहें। उसके लक्ष्य तक पहुंचने में उसकी मदद करें। उसके विचारों का भी आदर करें।
  • चाहे आप पार्टनर से कितने भी ज्यादा नाराज क्यों न हों लेकिन एक दूसरे के परिवार पर कटाक्ष करने से बचें। ऐसा करने से पार्टनर के मन में आपके लिए सम्मान खत्म हो जाता है और वो भावनात्मक रूप से आपसे काफी दूर हो जाता है।
  • अपनी बातों के अलावा अपने पार्टनर की बातों को भी अहमियत दें। हर परिस्थिती में उनका सपोर्ट करें।
  • हर रिश्ते की बुनियाद विश्वास पर टिकी होती है। अगर आप अपने पार्टनर को खुश रखना चाहते हैं तो कोशिश करें की कभी भी उनका विश्वास न तोड़े।
  • कभी भी अपने एक्स-पार्टनर से अपने जीवनसाथी की तुलना न करें अन्यथा आप हमेशा दुखी रहेंगे। आपका जीवनसाथी आपका वर्तमान और भविष्य दोनों है और वही शाश्वत सत्य भी। अपने रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाएं।
  • समय मिलने पर उनका घर के काम में हाथ बटाएं। इससे उन्हें खुशी मिलेगी।
Subscribe to our newsletter
Share This Article
सूचना क्रांति के दौर में सहज और सरल भाषा में विभिन्न क्षेत्रों से जुडी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply