हम सभी यूँ तो स्मार्टफोन रोजाना इस्तेमाल करते है । अगर अपने भी अपने समार्टफोन की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग या ऑनलाइन ट्रांसक्शन किया है तो आपका पाला जरूर UPI शब्द से पड़ा होगा ? UPI क्या है ? इसकी शूरूआत कैसे हुई ? इसे पैसे कैसे ट्रांसफर होते है ? इन सभी चीजों की जानकारी आज हम आपको देंगे ।
UPI का पूरा नाम Unified Payment Interface है। यह एक ऐसा तरीका है, जिसकी सहायता से आप अपने smartphone के द्वारा अपने bank account से किसी दूसरे के bank account में पैसे किसी भी वक्त भेज सकते हैं।
UPI app के द्वारा users एक ही mobile application में कई बैंकों के खातों को लिंक कर सकते हैं, तथा इसकी सहायता से आप online shopping भी कर सकते हैं, या फिर किसी भी प्रकार के recharge, ticket, bills आदि किसी भी तरह के payments कर सकते हैं। UPI को NPCI (National Payments Corporation of India) नामक संस्था ने विकसित किया है। तथा इसका नियंत्रण Reserve Bank of india और Indian Bank Association करते है।
UPI कैसे काम करता है?
जैसा कि हमने आपको बताया कि UPI की पहल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने की है। NPCI एक ऐसी संस्था है, जो कि देश के सभी बैंकों और एटीएम के बीच होने वाले transaction को संभालने का काम करती है। UPI सिस्टम तत्काल भुगतान सेवा Immediate Payment Service (IMPS) पर काम करता है। यह एक ऐसा Service है, जो कि Netbanking के लिए काम करती है।
इसमें Virtual ID बन जाता है, जिसमें आपके Bank Account Details जैसे कि bank name, account number, IFSC code, आदि लिंक रहते हैं। इससे जब आप UPI की सहायता से किसी के बैंक अकाउंट में पैसे भेजते हैं, तो इन सभी Details को लिखने की जरूरत नहीं पड़ती है, और आप आसानी से पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।
UPI का इस्तेमाल कैसे करें?
NPCI ने यूपीआई को इस प्रकार विकसित किया है, कि आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको Google play store पर जाकर अपनी सुविधा के अनुसार कोई एक यूपीआई ऐप डाउनलोड करना होगा। google play store पर बहुत से बैंक के application मौजूद है, जैसे कि SBI bank, ICICI bank, PNB, Bank of baroda, इसके अलावा google pay, phonepe, paytm pay आदि UPI app मौजूद है, आप इन में से किसी एक को अपने फोन में install कर ले।
यूपीआई ऐप को install करने के बाद bank में registered mobile number से sign in करें। sign in करने के बाद अपनी bank details भर कर अपना account बना ले। account बना लेने के बाद आपको एक virtual payment address तथा UPI pin मिल जाएगा जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक रहता है। यही वर्चुअल पेमेंट एड्रेस आपका यूपीआई आईडी होता है। अब जब भी आपको किसी को पैसा भेजना होगा, आपको उसका यूपीआई आईडी और amount भरकर पैसा भेज सकते हैं,या फिर पैसे प्राप्त करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
क्या है इजरायल और फिलिस्तीन का पुराना विवाद? | Israel-Palestine Conflict: Know The Reason