Uttarakhand : बुलडोज़र एक्शन पर धधक उठा हल्द्वानी, धामी सरकार का उपद्रवियों को गोली मारने का आदेश

Infolism Desk
356 Views

Uttarakhand : हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल पर बुलडोज़र चलने के दौरान हिंसा भड़क उठी। मामला इतना बिगड़ा की उपद्रव करने वालों पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। उपद्रवियों ने थाने के बाहर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया ।

प्रदर्शनकारी यहीं नहीं रुके उन्होंने पुलिस टीम को चारों तरफ से घेरकर पत्थर फेंके और अन्य वाहनों में भी आग लगा दी. हालात को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। हालत बिगड़ते देख पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। बवालियों को खदेड़ने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.जानकारी पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

बवाल में छह लोगों की मौत
बवाल में देर रात दो बजे तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। महिला एसडीएम व एसपी समेत करीब 250 से अधिक लोग पथराव में चोटिल लोग अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : West Bengal : जेल में महिला कैदियों की प्रेग्नेंट होने की खबर से हड़कंप, जेलों में 196 शिशुओं ने लिया जन्म

दंगाइयों को देखतें ही गोली मारने का आदेश

सीएम ने मामले में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीएम वंदना ने रात में ही कर्फ्यू लगाते हुए उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दे दिए हैं। रात में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। चार कंपनी पीएसी समेत जिले भर के थाने व चौकियों का स्टाफ बनभूलपुरा पहुंच गया। उपद्रवी चिन्हित किए जा रहे हैं। वहीं, शुक्रवार को बाजार एवं सभी स्कूलों को बंद रखने के भी निर्देश जारी किए हैं।

- Advertisement -

अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को आज नगर निगम की टीम ढहाने पहुंची थी

हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को आज नगर निगम की टीम ढहाने पहुंची थी। जेसीबी मशीन से इसे ध्वस्त कर दिया गया। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही।

इसी बीच मलिक के बगीचे के आसपास रहने वाले तमाम अराजक तत्व ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर पथराव किया है। इसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं। बबालियों ने पुलिस टीम पर अचानक ही पथराव शुरू कर दिया था, इनके साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।जब तक कोई कुछ समझता तब तक कई पुलिसकर्मी चोटिल हो चुके थे। उपद्रवियों ने यहां खड़े वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।

सोर्स : TV9 भारतवर्ष 

Subscribe to our newsletter
Share This Article
सूचना क्रांति के दौर में सहज और सरल भाषा में विभिन्न क्षेत्रों से जुडी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply