देखिये इंटरनेट पर वायरल Valentine Day के वीडियो वाली क्यूट लड़की की आकर्षक तस्वीरें!

Infolism Desk
Infolism Desk 132 Views

वैलेंटाइन डे नज़दीक आतें ही जवां दिल खास तौर मचलने लगते है। कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के लड़कियों के लिए वैलेंटाइन डे का खास मतलब जो होता है। ऐसे में इंटरनेट पर एक वीडियो ने धूम मचा दी है। वीडियो इतना क्यूट है कि आपका जी बार-बार वीडियो देखने का करेगा।

लगभग हर सोशल मीडिया साइट पर वीडियो को तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिख रही लड़की की अदाएं इतनी मनमोहक है कि आपको प्यार हो जायेगा। आइये आपको बताते है, वायरल वीडियो में दिख रही लड़की कौन है।

- Advertisement -

वीडियो में दिख रही लड़की मलयालम सिनेमा की युवा अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर है जो ओरू आदार लव नाम की फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं। वीडियो भी उसी फिल्म के गाने का है। वायरल हो रहे वीडियो में म्यूजिक बदल दिया गया है।

इंटरनेट की दुनिया में सनसनी मचाने वाली युवा अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर की खूबसूरत तस्वीरें देखें।

 

 

 

Image Source – www.facebook.com/priyawarrieractress  

Subscribe to our newsletter
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply