Blue Aadhaar Card: आधार कार्ड (UID)देश के नागरिकों के सबसे अहम पहचान पत्रों में से एक है। इसमें आपके कई तरह के आईडी प्रूफ की डीटेल होती है- जैसे फिंगरप्रिंट डीटेल, एड्रेस, कॉन्टैक्ट डीटेल और दूसरी बायोमीट्रिक और डेमोग्राफिक डीटेल होती हैं। इसमें आपको 12 डिजिट का यूनीक आईडी नंबर दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल कई तरह के एडमिनिस्ट्रेटिव और सरकार कामों में होता है। ये एक अहम एड्रेस प्रूफ की तरह भी काम करता है। अब यह पहचान पत्र बस वयस्कों तक ही सीमित नहीं रह गई है। अब नवजात शिशुओं और 5 साल से कम उम्र के बच्चों तक के लिए आधार पहचान पत्र उपलब्ध है।
क्या है ब्लू आधार कार्ड ?
साल 2018 में UIDAI यानी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बच्चों के लिए आधार की सुविधा शुरू की थी. इसे बाल आधार या ब्लू आधार (Blue Aadhaar Card) भी कहते हैं। इसे ब्लू आधार का नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि वयस्कों के तिरंगे रंग के आधार के उलट यह नीले कलर में आता है। बच्चों के आधार कार्ड को “बाल आधार या ब्लू आधार” नाम दिया गया है। बता दें कि कई स्कूल प्रवेश प्रक्रिया के दौरान बच्चे की आधार संख्या मांगते हैं, जिससे वे इसके माध्यम से उसकी सही उम्र का पता लगा सकें। बता दें कि पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए जो Blue Aadhaar Card या बाल आधार जारी किया जाता है, उस पर भी 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है। अभी तक बच्चों के लिए बायोमेट्रिक्स डेवलअप नहीं किया गया है। लिहाजा, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन जैसी बायोमेट्रिक जानकारी बच्चे के आधार डेटा में शामिल नहीं होती है। हालांकि पांच साल के बाद इसे अपडेट कराना पड़ता है।
ऑनलाइन ऐसे करें Blue Aadhaar कार्ड के लिए अप्लाई
ब्लू आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card) के लिए आपको सबसे पहले UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट www.UIDAI.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको आधार कार्ड क लिंक शो होगा, इस पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, यहां आपको अपने बच्चे का नाम, मोबाइल नंबर, EMAIL ID जैसी डिटेल्स भरनी होंगी।
अब बच्चे का बर्थ प्लेस (जहां बच्चे का जन्म हुआ) , पूरा एड्रेस, जिला- राज्य जैसी डिटेल्स भरें।
ध्यान से भरी हुई डिटेल्स को चेक करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
ऑनलाइन प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको एक बार UIDAI सेंटर पर विजिट करना होगा।
आप UIDAI सेंटर जाने से पहले चाहें तो अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको एक अपॉइंटमेंट का ऑप्शन भी शो होगा, इस ऑप्शन को सलेक्ट करें और अपॉइंटमेंट ले लें। ध्यान दें इसके लिए आपको कोई चार्ज देना नहीं पड़ता है।
ब्लू आधार बनवाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
1) बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या सरकारी अस्पताल से डिस्चार्ज स्लिप
2) माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
ध्यान रखें कि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए माता-पिता को 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के साथ आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा.