डिजिटलीकरण के आज के दौर में हर Professional, आर्टिस्ट, शिक्षाविद जैसे लोग चाहते है की उनकी अपनी वेबसाइट हो। कई लोग डोमेन तो खरीद लेते है लेकिन होस्टिंग के बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण वेबसाइट नहीं बना पाते है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दुनिया के कुछ होस्टिंग कंपनियों के बारे में बताएँगे जहाँ से आप बेहद काम कीमतों में बेहतर परफॉरमेंस वाली होस्टिंग खरीद पाएंगे
दुनिया में बहुत सारी होस्टिंग प्रोवाइडर companies है जो बेहतर से बेहतर hosting provide करते है। लेकिन अगर आप पहली बार अपने वेबसाइट को होस्ट करने के लिए वेब सर्वर खरीदने जा रहे है तो निश्चित तौर पर आपके मन में कई सारे सवाल होंगे।
सर्वर खरीदने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि वेब सर्वर क्या होता है और यह कैसे काम करता है।
वेब सर्वर क्या होता है? (What is Web Server?)
वेब सर्वर वह सॉफ्टवेयर होता है जो वेब पेज सर्व करता है, अर्थात वह सॉफ्टवेयर जो वेब पेजों को उपयोक्ताओं तक पहुंचाता है। सर्वर एक मशीन है, जो की हमारा data स्टोर करता है। और ज़रूरत होने पर अलग अलग web ब्राउज़र पर हमारा डाटा शो करता है। जिस तरह से Web Browser हमारे कंप्यूटर में इन्टरनेट से आने वाली Data को रिसीव करता है उसी तरह Server Data को भेजने का काम करता हैServer कोई कंप्यूटर हो सकता है जिसे internet पर या किसी local network पर requests को process करने और data को अन्य computer तक पहुचाने के लिए design किया गया है।
कितने टाइप के सर्वर के ऑपरेटिंग सिस्टम होते हैं (Types of Web Servers Operating System)
मुख्य तौर पर सर्वर चार प्रकार के होते हैं।
- Apache (provided by Apache)
- IIS (provided by Microsoft)
- nginx (provided by NGINX, Inc. and pronounced like “Engine X”)
- GWS (provided by Google and short for Google Web Server)
1. Apache – अपाचे वेब सर्वर दुनिया के सबसे लोकप्रिय वेब सर्वर पलटफोर्म में से एक है। अपाचे वेब सर्वर को अपाचे सॉफ्टवेयर फाउंडेशन (the Apache Software Foundation ) ने डेवलप किया है। अपाचे दुनिया में मौजूद लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम ( Linux, Windows, Unix FreeBSD, Mac OS X ) को सपोर्ट करता है। लगभग 60 % से अधिक वेब होस्टिंग अपाचे प्लेटफार्म पर होता है।
2. IIS (provided by Microsoft) – Internet Information Services (IIS ) Microsoft से एक उच्च प्रदर्शन वेब सर्वर है। यह वेब सर्वर Windows NT/ 2000 और 2003 platforms पर चलता है। (और आने वाले नए विंडोज संस्करण पर भी हो सकता है)। IIS विंडोज NT/ 2000 और 2003 के साथ आता है।
3. Nginx (provided by NGINX, Inc. and pronounced like “Engine X”) –
4. GWS (provided by Google and short for Google Web Server)
सर्वर के प्रकार (Types of Server in Hindi)
अलग – अलग उद्देश्यों के लिए सर्वर भी अनेक प्रकार के होते हैं. आपका CPU भी एक प्रकार का सर्वर है जो कि आपके पर्सनल इनफार्मेशन को स्टोर करता है, और जब आप कंप्यूटर Open करते हैं तो आप CPU में स्टोर इनफार्मेशन को एक्सेस कर पाते हैं. इसे Local Server कहते हैं. इसी तरह सर्वर अनेक प्रकार के होते हैं. चलिए कुछ प्रमुख प्रकार के सर्वर के बारे में जान लेते हैं.
Web Server (वेब सर्वर)
वेब सर्वर ऐसे सर्वर को कहते हैं जो इंटरनेट पर मौजूद वेबपेज या ब्लॉग / वेबसाइट के डाटा को स्टोर करते हैं. इन सर्वर को होस्टिंग भी कहा जाता है. इसमें टेक्स्ट, इमेज, विडियो, ऑडियो आदि स्टोर रहते हैं. वेब सर्वर यूजर की Request पर प्रतिक्रिया करने के लिए HTTP (Hypertext Transfer Protocol) का इस्तेमाल करते हैं.
Application Server (एप्लीकेशन सर्वर)
एप्लीकेशन सर्वर या App Server ऐसे सर्वर को कहा जाता है जिन्हें विशेष रूप से एप्लीकेशन को स्टोर, इनस्टॉल और संचालित करने के लिए डिजाईन किया गया होता है. एप्लीकेशन सर्वर में आप एप्लीकेशन को बना भी सकते हैं और उसे संचालित भी कर सकते हैं.
Mail Server (मेल सर्वर)
Mail Server ऐसे सर्वर को कहा जाता है जिन्हें Email को भेजने और प्राप्त करने के लिए डिजाईन किया गया होता है. मेल सर्वर में E-Mail का डाटा स्टोर रहता है. मेल सर्वर क्लाइंट कंप्यूटर से E-Mail प्राप्त करते हैं और उन्हें दुसरे मेल सर्वर पर भेजते हैं.
File Server (फाइल सर्वर)
फाइल सर्वर ऐसे सर्वर को कहा जाता है जो फाइल को ट्रान्सफर करने के काम में आते हैं. फाइल सर्वर में इंटरनेट पर मौजूद सभी फाइल स्टोर रहती हैं.
Chat Server (चैट सर्वर)
इंटरनेट पर चैट मैसेज करने के लिए Chat Server का इस्तेमाल किया जाता है. यह बहुत Powerful सर्वर होते हैं. इनकी मदद से यूजर Real – Time Messaging का लाभ उठा पाते हैं. जैसे आप Whatsapp पर किसी को मैसेज भेजते हैं तो वह मैसेज तुरंत उस व्यक्ति के पास पहुँच जाता है जिसे आपने भेजा है. यह सब Chat Server के द्वारा ही संभव हो पाता है.
Fax Server (फैक्स सर्वर)
फैक्स सर्वर ऐसे सर्वर को कहते हैं जो इंटरनेट पर फैक्स के ट्रान्सफर में काम आते हैं. इस प्रकार के सर्वर Fax को Receive तथा Send करते हैं. फैक्स सर्वर बड़े पैमाने पर संगठनों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.
Multimedia Server (मल्टीमीडिया सर्वर)
Multimedia Server ऐसे सर्वर को कहा जाता है जो ऑडियो, विडियो, इमेज को स्टोर करते हैं तथा इन्हें Distribute करने में मदद करते हैं. इंटरनेट पर विडियो, ऑडियो वेबसाइट इस सर्वर का इस्तेमाल करते है.
List Server (लिस्ट सर्वर)
लिस्ट सर्वर ऐसे सर्वर को कहा जाता है, जो मेलिंग लिस्ट को मैनेज करने का काम करते हैं. जैसे – Newsletters, विज्ञापन आदि.
FTP Server (एफटीपी सर्वर)
FTP Server का पूरा नाम File Transfer Protocol है. यह सर्वर फाइल को एक जगह से दूसरी जगह में ट्रान्सफर के काम आती है. FTP सर्वर एक बहुत पुरानी सर्वर है जो फाइल को सुरक्षित रूप से ट्रान्सफर करती है.
Proxy Server (प्रॉक्सी सर्वर)
प्रॉक्सी सर्वर ऐसे सर्वर को कहा जाता है जो यूजर और इंटरनेट के बीच में काम करता है. यह सर्वर यूजर की Request को अपनी IP एड्रेस के द्वारा इंटरनेट तक पहुंचाता है, और इंटरनेट से डाटा लेकर यूजर तक पहुंचाता है.प्रॉक्सी सर्वर के पास खुद का IP एड्रेस होता है. इंटरनेट पर सिक्योरिटी के लिए प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल किया जाता है.
Database Server (डाटाबेस सर्वर)
Database Server सबसे अलग प्रकार के सर्वर होते हैं. इस प्रकार के सर्वर अन्य सर्वर में स्टोर डाटा को स्टोर तथा मैनेज करने का कार्य करते हैं. डाटाबेस सर्वर को केवल Authorized Person ही एक्सेस कर पाता है.
Dedicated और Non Dedicated सर्वर क्या होता है
ऐसे सर्वर जो 24 घंटे ऑनलाइन रहते हैं उन्हें Dedicated Server कहा जाता है. ये सर्वर बहुत महंगे और Powerful होते हैं. जैसे गूगल, फेसबुक आदि सर्वर. अगर ये सर्वर कुछ सेकंड के लिए भी बंद हो जाए तो लोगों के अनेक सारे कार्य रुक जायेंगे.
Non Dedicated Server ऐसे सर्वर को कहा जाता है जो कि 24 घंटे ऑनलाइन नहीं रहते हैं. काम ख़तम होने के बाद इन सर्वर को बंद कर दिया जाता है. और फिर जब जरुरत होती है इन्हें ऑनलाइन कर दिया जाता है. जैसे कि स्कूल, घर या ऑफिस में इस्तेमाल होने वाले सर्वर.