भारत समेत दुनिया के करीब सभी देशों में वाट्सएप (WhatsApp)और इंस्टाग्राम (Instagram ) का उपयोग करने वालों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । फेसबुक (Facebook) कंपनी के ये सोशल मीडिया प्लेटफार्म शुक्रवार देर रात को अचानक डाउन हो गए और संदेशों को डाउनलोड करने में दिक्कत आने लग रही है । इन प्लेटफार्म का उपयोग करने वाले इसकी शिकायत ट्विटर पर करते हुए दिखाई दे रहे हैं । #WhatsAppDown सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग भी हो रहा है।
बहरहाल व्हाट्सप्प की तरफ से कोई आधिकारिक बयां अभी तक नहीं आया है।