Saif Ali Khan Attacked : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर गुरुवार, 16 जनवरी की सुबह अपने मुंबई स्थित घर में एक घुसपैठिए द्वारा चाकू से छह बार वार किया गया । हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए हैं । फिलहाल उनका इलाज़ मुंबई के लीलावती अस्पताल में जारी है । मिल रही जानकारी के मुताबिक सैफ को देखने के लिए उनके बेटे इब्राहिम, बेटी सारा अली खान अस्पताल पहुंचे हुए हैं । फैन्स दुआ कर रहे हैं कि सैफ जल्द से जल्द ठीक हो जाएं ।
यहां हम इस मामले से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार से साझा कर रहे हैं।
16 जनवरी की रात सैफ के घर पर क्या हुआ?
घटना उस समय हुई जब सैफ अली खान अपने घर की 11वीं मंजिल पर सो रहे थे। आधी रात को करीब 2:30 बजे उन्हें घर में संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं। आवाजों की जांच करने के लिए जैसे ही सैफ उठे, उनकी मुठभेड़ एक अज्ञात घुसपैठिए से हो गई।
इस दौरान सैफ ने घुसपैठिए को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह व्यक्ति आक्रामक हो गया। हाथापाई के दौरान घुसपैठिए ने सैफ पर चाकू से छह बार हमला किया। इनमें से एक वार उनकी रीढ़ की हड्डी के बेहद करीब था।
घटना के बाद घुसपैठिया मौके से भाग गया। करीब 3 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन को इस घटना की सूचना दी गई।
लीलावती अस्पताल का बयान
घायल सैफ अली खान को सुबह 3:30 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया।
अस्पताल के सीओओ, डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा, “सैफ अली खान को बांद्रा स्थित उनके घर में हुए हमले के बाद अस्पताल लाया गया। उनके शरीर पर छह घाव हैं, जिनमें से एक उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है।”
सैफ अली खान की न्यूरोसर्जरी न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में की गई। यह ऑपरेशन करीब 2.5 घंटे तक चला। डॉक्टरों ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी और घावों की मरम्मत का काम अब भी चल रहा है। हालांकि, सैफ फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
पुलिस की जांच और बयान
बांद्रा पुलिस स्टेशन में घुसपैठिए के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने पुष्टि की कि घटना के समय सैफ अली खान के परिवार के कुछ सदस्य भी घर में मौजूद थे।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, घुसपैठिया चोरी की नीयत से घर में दाखिल हुआ था। जब सैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसने उन पर हमला कर दिया।
मुंबई पुलिस ने बताया कि घटना से दो घंटे पहले की सीसीटीवी फुटेज को उन्होंने देखा है. फुटेज में कोई अंदर जाते हुए नजर नहीं आ रहा. ऐसे में पुलिस को शक है कि हमलावर अंदर ही था. मुंबई पुलिस की टीम सैफ अली खान के घर पहुंचकर हर एंगल से जांच कर रही है. एक्टर के घर के 5 स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ की जा रही है ।
जांच की प्रक्रिया:
- पुलिस संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है।
- मुंबई पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद ली है और 7 विशेष जांच टीमें बनाई हैं।
- एक टीम घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
- तीन टीमें मुंबई के अलग-अलग इलाकों में जांच कर रही हैं।
- एक टीम संदिग्ध की तलाश में मुंबई के बाहर रवाना हुई है।
- घटना के बाद सैफ के घर के बाहर खोजी कुत्ते भी देखे गए।
मुंबई पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदम ने एएनआई को बताया, “अभिनेता और घुसपैठिए के बीच हाथापाई के दौरान अभिनेता घायल हो गए। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है और मामले की जांच जारी है।”
सैफ और करीना की टीम का बयान
सैफ अली खान की टीम ने इस घटना पर बयान जारी किया। बयान में कहा गया, “श्री सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश की गई। वे फिलहाल अस्पताल में हैं और सर्जरी करवा रहे हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें। यह एक पुलिस का मामला है।”
वहीं, करीना कपूर खान की टीम ने भी बयान जारी कर जानकारी दी कि परिवार के बाकी सदस्य सुरक्षित हैं। बयान में कहा गया, “घटना के समय घर में सैफ अली खान, करीना कपूर खान और उनके बच्चे मौजूद थे। सैफ के हाथ में चोट आई है, जिसके लिए वे अस्पताल में हैं। परिवार के बाकी सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। हम सभी से आग्रह करते हैं कि किसी भी तरह की अटकलों से बचें और पुलिस की जांच को सहयोग दें। आपकी चिंता और समर्थन के लिए धन्यवाद।”