.

IND vs ENG T20 : हर्षित राणा बने शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट, जानिये क्या होता है कन्कशन?

Infolism Desk
175 Views

IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे T20 मुकाबले में भारत ने चौथा मुकाबला जीत लिया। लेकिन इस मैच में एक अलग रिकॉर्ड बना। भारतीय गेंदबाज़ हर्षित राणा ( Harshit Rana Debue) ने इस मैच से अनोखा डेब्‍यू किया अनोखा इसलिए क्यूंकि उनका डेब्‍यू शिवम् दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर हुआ। जानिए पूरी खबर …

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने शानदार पारी खेली। दुबे ने 34 गेंदों में 53 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि, पारी के अंत में 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर वे रन आउट हो गए।

मैच के दौरान एक ड्रामा भरा पल तब आया जब जेमी ओवरटन की 141.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली बाउंसर दुबे के हेलमेट पर जा लगी। दुबे ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद मिस हो गई और सीधा हेलमेट पर जा लगी। इसके बाद फील्ड अंपायर ने अनिवार्य कन्कशन टेस्ट कराया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे ठीक हैं या नहीं।

- Advertisement -

हर्षित राणा बने कन्कशन सब्स्टीट्यूट, किया शानदार डेब्यू ( Harshit Rana becomes Shivam Dubey’s concussion substitute )

दुबे के चोटिल होने के बाद, हर्षित राणा को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में टीम में शामिल किया गया। हर्षित राणा ने गेंदबाजी और फील्डिंग की जिम्मेदारी संभाली और अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू में ही प्रभावशाली प्रदर्शन किया

राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके और उनकी इकॉनमी 8.20 रही। कन्कशन सब्स्टीट्यूट नियम के तहत, खिलाड़ी के चोटिल होने पर मैच रेफरी की अनुमति से एक समान कौशल वाला खिलाड़ी टीम में शामिल किया जाता है। उदाहरण के लिए, यदि कोई गेंदबाज चोटिल होता है, तो उसकी जगह एक गेंदबाज ही मैदान में उतर सकता है। इसी तरह, ऑलराउंडर की जगह ऑलराउंडर को ही टीम में शामिल किया जाता है।

यह भी पढ़ें : क्रिकेट में आउट होने के तरीकों को जानिये

क्या होता है कन्कशन? What Is Concussion?

कन्कशन सिर, गर्दन या चेहरे पर लगने वाली चोट से संबंधित होता है। जब किसी खिलाड़ी को ऐसी चोट लगती है जिससे मस्तिष्क पर अचानक दबाव पड़ता है, तो उसे कन्कशन कहा जाता है। इस स्थिति में खिलाड़ी का मेडिकल चेकअप किया जाता है और गंभीर मामलों में उसे आराम दिया जाता है

टीम में बदलाव और भारत की जीत

भारत की प्लेइंग इलेवन में इस मुकाबले के लिए तीन बदलाव किए गएवॉशिंगटन सुंदर की जगह शिवम दुबे को मौका मिला, और उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। उनकी दमदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

मैच में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया और 5 मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा

Subscribe to our newsletter
Share This Article
सूचना क्रांति के दौर में सहज और सरल भाषा में विभिन्न क्षेत्रों से जुडी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply