Top 5: सबसे ज्यादा बार फीफा वर्ल्ड कप जितने वाले टॉप 5 देश

Infolism Desk
Infolism Desk 130 Views

फूटबाल के महासमर में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप को माना जाता है। जर्मनी , ब्राज़ील, इटली जैसे देश एक बार से ज्यादा फीफा वर्ल्डकप के ख़िताब पर कब्ज़ा जमा चुके हैं।

कौन कितनी बार बना है फीफा विश्व कप चैंपियन?

1Brazil51958, 1962,1970, 1994, 2002

फुटबॉल की दुनिया में ब्राज़ील का दबदबा सबसे अधिक है। जिस तरह भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता है वैसे ही ब्राज़ील में फूटबाल के प्रति लोगों की दीवानगी है। रोनाल्डो , रिवाल्डो , रोनाल्डिन्हो जैसे दिग्गज फुटबॉलर ब्राज़ील के ही हैं। फीफा वर्ल्ड कप के ख़िताब पर ब्राज़ील ने पांच बार कब्ज़ा जमाया है।

2Italy41934, 1938, 1982, 2006

 

इटली 1934, 1938, 1982 और 2006 में विजेता रह चूका हैं।  पाओलो रोजी जैसे फुटबॉलर इटली के ही थे। 1982 में इटली को फुटबॉल का विश्‍व कप जिताने में पाओलो रोजी ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी साल यानी 1982 में पाओलो रोजी को गोल्‍डन बूट एंड गोल्‍डन बॉल दिया गया

3Germany41954, 1974, 1990, 2014

 

जर्मनी 1954, 1974, 1990 और 2014 में फीफा वर्ल्ड कप का विजेता रहा है। वर्ल्ड फुटबॉल में जर्मनी सबसे सफल टीमों में से एक है। इस देश ने कई बड़े और महान खिलाड़ी फुटबॉल जगत को दिए हैं जिन्होंने अपनी टीम और क्लब का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।

4Uruguay21930, 1950

 

उरुग्वे दो बार फीफा वर्ल्ड कप जीत चूका है। पहला वर्ल्ड कप उरग्वे में ही खेला गया था।

5Argentina21978, 1986

 

अर्जेंटीना को फुटबॉल का दीवाना देश कहा जाता है। दिग्गज खिलाडी माराडोना अर्जेंटीना के ही थे। पेले की ही तरह दस नंबर की जर्सी पहनने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में माराडोना की गिनती होती है। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाडियों में एक हैं।

Source : TOP5

Subscribe to our newsletter
Share This Article
सूचना क्रांति के दौर में सहज और सरल भाषा में विभिन्न क्षेत्रों से जुडी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply