.

ऑरेंज बिकिनी के बाद अब ब्लैक मोनोकनी पहनकर दीपिका ने लगाई आग, तस्वीरें देखें

Infolism Desk
557 Views

ऑरेंज बिकिनी के बाद अब ब्लैक मोनोकनी पहनकर पहनकर दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone Bikini Controversy) ने  सोशल मीडिया पर आग लगा दी है । शाहरुख़ खान की फिल्म पठान में अपने कातिल हुस्न क जलवा बिखेरने के बाद अब ऋतिक रोशन के साथ फाइटर फिल्म अपने मनमोहक हुए सेक्सी अदाओं से  दर्शकों के दिलों को लूटने के दीपिका फिर से तैयार है । पठान फिल्म में दीपिका के भगवा रंग बिकिनी पहनने के कारण जमकर विवाद हुआ था । हालाँकि फिल्म सुपरहिट रही थी और दीपिका के काम को भी दर्शकों ने पसंद किया था ।

2024 में रिलीज़ होने वाली फिल्म फाइटर का ट्रेलर जब से रिलीज़ हुआ है सबसे ज्यादा लाइमलाइट में दीपिका पादुकोण ही है । ट्रेलर में एक्ट्रेस बीच किनारे ब्लैक मोनोकनी (Dipika Padukone Wearing Black Monokini in Fighter Movie) पहने रेत में सनी हुई एक्टर संग रोमांस करती नज़र आ रही हैं।

dipika padukone bikini scene in fighter movie

 

- Advertisement -

एक तरफ जहाँ दीपिका के इस सिन पर सोशल मीडिया पर दर्शक जान छिड़क रहें है वहीँ , दूसरी तरफ दीपिका ट्रोलर के भी निशाने पर है ।सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का मानना है कि फिल्म में दीपिका वुमन फाइटर पायलट का अपमान कर रही हैं। कई यूजर्स ने उनके किसिंग और बिकिनी सीन पर आपत्ति जताई है।

 

दीपिका पादुकोण की बिकिनी वाली तस्वीरें देखें (Bikini Photos of Dipika Padukone)

बता दें कि, रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण मल्टीस्टारर ये फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म का प्रोडक्शन वायकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने किया है। बात फिल्म की स्टारकास्ट की करें तो इसमें रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के टीजर को देखने से तो अंदाजा लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली है।

फाइटर फिल्म का ट्रेलर यहाँ देखें 

 

 

Subscribe to our newsletter
Share This Article
सूचना क्रांति के दौर में सहज और सरल भाषा में विभिन्न क्षेत्रों से जुडी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply