.

इक्का और किंग के Pray गाने ने मचायी धूम, वीडियो में दिखा प्रियंका का कातिलाना अंदाज़!

Infolism Desk
304 Views

मशहूर रैपर इक्का और किंग (Ikka and King New Song) का नया गाना Pray रिलीज़ होते ही छा गया है। ऑडिएंस का भरपूर प्यार इस गाने को मिल रहा है। किंग का मैलोडी अंदाज़ और इक्का के खूबसूरत आवाज़ ने गाने को  बेहतरीन बना दिया है।

प्रियंका चहर चौधरी ने Pray के म्युज़िक वीडियो में लगायी आग

गाने के वीडियो में प्रियंका चाहर ने अपने कातिल हुस्न और दिलकश डांस मूव्स से दर्शकों को दीवाना बना दिया है।

Pray गाने की मिले लाखों व्यूज़

Pray गाने के वीडियो  को अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके है। गाने को Teseries के ऑफिशियल Youtube चैनल से रिलीज़ किया गया है।

- Advertisement -

आपको बता दें की गाने के Lyrics इक्का और किंग दोनों ने मिलकर लिखें हैं। गाने का म्युज़िक इक्का, किंग और हितेन ने बनाया है।

यह भी पढ़ें : अदिति मिस्त्री की बोल्ड अदाओं ने सोशल मीडिया पर बरपाया कहर! जानिए कौन है अदिति?

Subscribe to our newsletter
Share This Article
सूचना क्रांति के दौर में सहज और सरल भाषा में विभिन्न क्षेत्रों से जुडी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply