जब से बिगबॉस 2018 शुरू हुआ है तब से अनूप जलोटा और उनकी कथित प्रेमिका जसलीन के तस्वीरों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है। जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्ते पर हंगामा यूँ ही नहीं बरपा है। दरअसल २८ साल की जसलीन मथारू जो ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं और वहीँ अनूप अपने जीवन के 60 से भी ज्यादा बसंत देख चुकें हैं। पब्लिक इस बेमेल जोड़ी के खबरों पर खूब चटकारे ले रही है। खैर छोड़िये हमें क्या वैसे भी प्यार की कोई उम्र नहीं होती।
तो चलिए जानते है कौन है जसलीन
- जसलीन पंजाबी परिवार से हैं लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ है और वो वहीं पर पली-बढ़ी हैं। अपने कॉलेज में बेस्ट फीमेल सिंगर का खिताब जीत चुकीं जसलीन कई बड़े सिंगर्स जैसे मीका सिंह, सुखविंदर सिंह, अमजद खान के साथ स्टेज शो कर चुकी हैं।
- मुंबई में पली-बढ़ी जसलीन मथारू एक सिंगर और एक एक्ट्रेस है। जसलीन ने 11 साल की उम्र से क्लासिकल और वेस्टर्न म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया था।
- जसलीन मथारु ट्रेंड डांसर है। उन्हें ना सिर्फ भरत नाटयम जैसे नृत्य शैली में महारत हासिल है, बल्कि हिप हॉप, सालसा और बेली डांसिंग भी वह खूब जानती है। जसलीन कुछ म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी है।
- जसलीन के पिता फिल्ममेकर हैं। वह अपने पिता की फिल्म “लव डे” में बतौर सिंगर गाना गा चुकी हैं।
- जसलीन किक बॉक्सिंग में ब्राउन बेल्ट हैं। वे पिछले 7 सालों से किक बॉक्सिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं।
Jasleen Matharu Sexy Photos
आपको बता दें कि बिगबॉस शो में अनूप और जसलीन दोनों ने कबूला कि वो साढ़े तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, जसलीन ने कहा कि मुझसे ज्यादा अनूप उनके लिए बेकरार रहते हैं, अगर मैं इन्हें फोन ना करूं तो ये खुद दस बार फोन करते हैं, हमें घरवालों से छुपकर मिलना पड़ता है लेकिन अब बिग बॉस में हम खुल्लम-खुल्ला प्यार कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : जानिए #MeeToo मूवमेंट क्या है, इसकी शुरुआत कैसे और कब हुई