Ladki: Enter the Girl Dragon ‘इंटर द गर्ल ड्रैगन’ से डेब्यू करने जा रही फिटनेस फ्रिक और एक्ट्रेस पूजा भालेकर (Pooja Bhalekar) इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद बोल्ड फोटोज पोस्ट की है जिसमें वो अपने बेहद सेक्सी अवतार में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस पूजा भालेकर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस से लोगों के पसीने छुड़ा रही हैं।
View this post on Instagram
Enter the Girl Dragon – ‘एंटर द गर्ल ड्रैगन’
‘एंटर द गर्ल ड्रैगन’ Ladki: Enter the Girl Dragon के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही पूजा भालेकर मूलरूप से महाराष्ट्र की ही रहने वाली हैं। वो एक मॉडल और मॉर्शल आर्टिस्ट हैं और इसी कारण रामू ने उन्हें अपने किरदार के लिए चुना है।
‘इंटर द गर्ल ड्रैगन’ का निर्देशन बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने किया है। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड में लीक से हटकर फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं। उन्हें लोग अलग सोच का मालिक कहते हैं।
फिल्म में लीड रोल पूजा भालेकर (Pooja Bhalekar Movies) निभा रही हैं इंडो-चाइनीस प्रोडक्शन के तहत बनी इस फिल्म में लीड रोल पूजा भालेकर, शिवम मल्होत्रा, प्रतीक परमार और अभिमन्यु सिंह निभा रहे हैं। फिल्म में पूजा भालेकर मार्शल आर्ट के करतब दिखाते नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
फिल्म में स्टंट्स और एक्शन पूजा ने खुद ही किये हैं
यह फिल्म भारत और चीन के सहयोग से बनी फिल्म है, जिसमें पूजा भालेकर मार्शल आर्ट्स के करतब दिखाती नजर आएंगी। पूजा रियल लाइफ में ताइक्वांडो की एक्सपर्ट हैं और काफी टूर्नामेंट्स में हिस्सा भी ले चुकी हैं। फिल्म में स्टंट्स और एक्शन पूजा ने खुद ही किये हैं।