.

Ladki: Enter the Girl Dragon से डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस की बोल्ड फोटो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

Infolism Desk
305 Views

Ladki: Enter the Girl Dragon ‘इंटर द गर्ल ड्रैगन’ से डेब्यू करने जा रही फिटनेस फ्रिक और एक्ट्रेस पूजा भालेकर (Pooja Bhalekar) इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद बोल्ड फोटोज पोस्ट की है जिसमें वो अपने बेहद सेक्सी अवतार में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस पूजा भालेकर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस से लोगों के पसीने छुड़ा रही हैं।

Enter the Girl Dragon – ‘एंटर द गर्ल ड्रैगन’

‘एंटर द गर्ल ड्रैगन’  Ladki: Enter the Girl Dragon के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने जा रही पूजा भालेकर मूलरूप से महाराष्ट्र की ही रहने वाली हैं। वो एक मॉडल और मॉर्शल आर्टिस्ट हैं और इसी कारण रामू ने उन्हें अपने किरदार के लिए चुना है।

‘इंटर द गर्ल ड्रैगन’ का निर्देशन बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने किया है। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड में लीक से हटकर फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं। उन्हें लोग अलग सोच का मालिक कहते हैं।

- Advertisement -

फिल्म में लीड रोल पूजा भालेकर (Pooja Bhalekar Movies) निभा रही हैं इंडो-चाइनीस प्रोडक्शन के तहत बनी इस फिल्म में लीड रोल पूजा भालेकर, शिवम मल्होत्रा, प्रतीक परमार और अभिमन्यु सिंह निभा रहे हैं। फिल्म में पूजा भालेकर मार्शल आर्ट के करतब दिखाते नजर आ रही हैं।

फिल्म में स्टंट्स और एक्शन पूजा ने खुद ही किये हैं

यह फिल्म भारत और चीन के सहयोग से बनी फिल्म है, जिसमें पूजा भालेकर मार्शल आर्ट्स के करतब दिखाती नजर आएंगी। पूजा रियल लाइफ में ताइक्वांडो की एक्सपर्ट हैं और काफी टूर्नामेंट्स में हिस्सा भी ले चुकी हैं। फिल्म में स्टंट्स और एक्शन पूजा ने खुद ही किये हैं।

 लड़की- ‘इंटर द गर्ल ड्रैगन’  फिल्म का ट्रेलर यहाँ देखें

Subscribe to our newsletter
Share This Article
सूचना क्रांति के दौर में सहज और सरल भाषा में विभिन्न क्षेत्रों से जुडी जानकारी को आप तक पहुँचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply