अदिति मिस्त्री की बोल्ड अदाओं ने सोशल मीडिया पर बरपाया कहर! जानिए कौन है अदिति?

Infolism Desk
Infolism Desk 422 Views

अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry)  ने अपने हॉट अदाओं से बिग बॉस शो शो में हॉटनेस और ग्लैमर का तड़का लगा दिया है। जब से अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) की बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss 18’s wildcard Aditi Mistry) हुयी है तब से शो का टेम्प्रेचर बढ़ा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अदिति की चाहने वालों की लम्बी लिस्ट है। आइये जानते है कौन है अदिति मिस्त्री ?

कौन है बिग बॉस 18 की वाइल्डकार्ड अदिति मिस्त्री 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदिति (Aditi Mistry) गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं । अदिति (Aditi Mistry) एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं । अदिति को उनके फिटनेस और हॉट फिगर के लिए जाना जाता है। इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 मिलियन फ़ॉलोअर हैं।

अदिति मिस्त्री चर्चा में उस समय आयी थी जब उनका नाम साहिल खान से जुड़ा था। दोनों की कई फोटोज भी वायरल हुई थीं। हालाँकि अदिति ने साहिल खान से उनके रिश्तों को महज एक अफवाह बताया था।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अदिति मिस्त्री (Aditi Mistry) के लाखों फॉलोवर्स

बता दें कि अदिति फैंस को अक्सर अपनी फिटनेस वीडियोस और फोटोज़ शेयर कर दीवाना बनाए रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है।

अदिति मिस्त्री की फोटोज़ देखें

Subscribe to our newsletter
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply