पवन सिंह का नया गाना ‘आहो राजा’ रिलीज़, दर्शना के ग्लैमरस अदाओं ने लूटा दिल

Infolism Desk
Infolism Desk 169 Views

पवन सिंह (Bhojpuri Power Star Pawan Singh) का नया “आहो राजा” रिलीज़ होते ही धमाल मचा रहा है। पॉवर स्टार के इस गाने में एक्ट्रेस दर्शना ने भी अपने जलवे बिखेरे हैं। दर्शकों को पवन और दर्शना की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है।

Youtube पर “आहो राजा” गाने को मिले लाखों व्यूज़

भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा । youtube पर कुछ ही घण्टों में गाने को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर पवन सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

एक्ट्रेस दर्शना बनिक (Darshana Banik) की अदाओं पर फैंस हुए फिदा

आहो राजा गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस दर्शना बनिक के डांस मूव्स को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस दर्शना बंगाल की रहने वाली है इससे पहले वो बांग्ला फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में नज़र आ चुकीं है। दर्शना बनिक की इंस्टाग्राम में 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

भोजपुरी एक्ट्रेस दर्शना बनिक
दर्शना बनिक

पवन सिंह (Pawan Singh) ने आहो राजा गाने को बताया दिल के करीब

‘आहो राजा’ को लेकर पवन सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ”ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है । इसे तैयार करने में हमारी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है । उन्होंने कहा, ”गाने की एनर्जी और बीट्स आपको झूमने पर मजबूर कर देगी. हमने इसे मॉडर्न टच के साथ भोजपुरिया अंदाज में पेश किया है, जो दर्शकों को एक नया अनुभव देगा।

आपको बता दें कि गाने के संगीतकार प्रियांशु सिंह और गीतकार प्रिंस प्रियदर्शी हैं । निर्देशक दीपांश सिंह और प्रबंधन अमित सिंह हैं. कोरियोग्राफर गोल्डी और सनी, डीओपी वज़ीर और रवि , जबकि पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं ।

गाना यहां देखें 

 

 

Subscribe to our newsletter
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply