भूलभुलैया 3 की एक्ट्रेस रोज सरदाना (Bhool Bhulaiyaa 3 Actress Rose Sardana) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। रोज के फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किये जा रहे हैं। रोज़ सरदाना के हॉट फिगर पर सोशल मीडिया फैंस लट्टू हो गए हैं।
कौन है रोज सरदाना (Bhool Bhulaiyaa 3 Actress Rose Sardana)
ग्लैमर इंडस्ट्री में रोज सरदाना (Rose Sardana)ने अपने carrer की शुरुआत टेलीविजन से करियर की। 2015 में कलर्स टीवी के शो ‘ मेरी आशिकी तुमसे ही’ और बालाजी के कुंडली भाग्य जैसे टीवी धारावाहिक में रोज ने अभिनय किया है। रोज ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन उन्हें वहाँ सक्सेस नहीं मिली ।
रोज ‘दृश्यम 2’ और ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चूंकि हैं। भूलभुलैया 3 से रोज के carrer को एक नई जान मिली है। रोज सरदाना के काम को अब नोटिस किया जाने लगा है।
अदिति मिस्त्री की बोल्ड अदाओं ने सोशल मीडिया पर बरपाया कहर! जानिए कौन है अदिति?
इंस्टाग्राम पर रोज सरदाना के 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है आये दिन रोज इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और रीलस शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram